लॉकडाउन के बीच राहत भरी ख़बर, रेलवे चलाएगा पार्सल वैन; देश में नहीं होगी जरूरी सामानों की कमी

 बीजिंग, एपी। चीन दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन में जंगलों में लगी आग को बुझाते हुए 19 लोगों की मौत हो गई।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को मौतों की सूचना दी लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी की ये कब हुई। शहर के एक सूचना कार्यालय का कहना है कि आग सोमवार दोपहर एक खेत में लगी और तेज हवाओं के कारण ये आग तेजी से पास के पहाड़ों में फैल गई। इसके बाद एक आपातकालीन निकासी शुरू की गई थी, और 300 से अधिक पेशेवर अग्निशामकों और अन्य 700 मिलिशिएमेन को मदद के लिए भेजा गया था।